Samagra ID Portal – Registration, e-KYC, Complete Information (हिंदी में)

मध्यप्रदेश के प्रत्येक निवासियो के लिए Samagra Portal बहुत है जरूरी है Samagra Portal मध्यप्रेश की सरकार द्वारा संचालित किया जाता है इसके तहत अगर प्रदेश एक सभी नागरिको के लिए एक समग्र कार्ड दिया जाता है जो भी मध्यप्रदेश के निवासी है उन सभी के पास Samagra ID Card होता है इसी समग्र आईडी के तहत सभी लोग इस वेबसाइट में रजिस्टर होते है और उनके द्वारा जो डाटा दिया जाता है वह सभी सरकार के पास होता है


तो आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है लेकिन आपके पास समग्र आईडी कार्ड नहीं है तब तो आप बहुत सी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हो तो आपने अभी तक इसमें रजिस्टर नहीं क्या है तो आप इसमें जल्दी से रजिस्टर करे मध्यप्रदेश के सभी निवासियो के लिए यह अनिवार्य है



समग्र आईडी पोर्टल का संक्षिप्त विवरण (Samagra Id Portal Overview )

पोर्टल का नाम Samagra Portal
विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
राज्य का नाम मध्यप्रदेश
आवेदन का प्रकार Online
Official Website samagra.gov.in


समग्र पोर्टल क्या है


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के जितने भी निवासी है उनका डेटाबेस Sanagra Id Poarta पर उपलब्ध होता है जिसकी मदद से सरकार को यह जानकारी मिल जाती है कौन से व्यक्ति कि राज्य सरकार की योजना का लाभ ले सकते या है फिर कौन कौन योजना के लाभ ले रहे है तो इसके बारे में जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से सरकार को प्राप्त होती है


समग्र आईडी क्या है-What Is Samagra Id?

मध्यप्रदेश के समग्र आईडी पोर्टल पर जो भी लोग रजिस्टर होते है उन्हें एक 9 अंको का समग्र आईडी नंबर दिया जाता है यह नंबर हर व्यक्ति का अलग अलग होता है जिस प्रकार से देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है बिना आधार के हम कोई भी काम नहीं कर पाते है उसी प्रकार से मध्यप्रदेश के हर नागरिक के लिए समग्र आईडी होना बहुत ही जरूरी है | जिस किसी के भी पास समग्रआईडी नहीं होती है वह राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजन का लाभ नहीं ले पाते है जब आप समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते है तब आपको Samagra Id दी जाती है Samagra Id 2 प्रकार की होती है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है


Samagra आईडी के प्रकार


समग्र आईडी दो प्रकार की होती है जिसमे पहले 9 अंको की समग्र यदि होती है और दूसरी 8 अंको को होती है इनमे जो भी अंतर है वह निम्न प्रकार से है जैसे

  • जो पहली 9 अंको की आईडी होती है वह परिवार के सदस्य की आईडी होती है जैसे किसी परिवार के 4 सदस्य है तब उनकी सदस्य आईडी अलग-अलग होती है| यह आईडी उन्हें तभी दी जाती है जब वह सफलता पूर्वक समग्र पोर्टल में रजिस्टर हो
  • दूसरी समग्र आईडी परिवार आईडी होती है जो 8 अंको की होती है इससे आपके परिवार के सभी सदस्य की जानकरी और उनकी सदस्य आईडी हो जाना जा सकता है


  • Samagra Id का लक्ष्य क्या है

    अगर आप जानना चाहते है की मध्यप्रदेश के Samagra ID Portal का क्या उद्देशय है तो आपको निचे दिए गए बिन्दुओ को पढ़ना होगा


  • समग्र आईडी एक 8-9 अंको की एक संख्या होती है जिसकी मदद से मध्यप्रदेश से मध्यप्रदेश की नागरिक राज्य में चल रही विभिन्न योजना का लाभ ले सकते है और कोई भी योजना में आबेदन करने के लिए उन्हें ज्यादा दस्तावेजो की जरूरत भी नहीं पढ़ती है जिससे उन्हें रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रियो से छुटकारा मिल जाता है

  • Samagra पोर्टल पर आपको छात्रबृति बीपीएल , विवाह संबंधित राशि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम आदि का भी लाभ दिया जाता था अब इसके साथ इस पोर्टल पर पेंसन, विकलांग,कमजोर वर्ग के लोगो और निचले स्तर के लोगो और इसके साथ बृद्ध पेंसन नागरिक सम्बंधित सुबिधाओ आदि सेवाओं को पहुंचना है

  • जो भी नागरिक Samagra पोर्टल पर रजिस्टर होती है उन सभी का डाटा सरकार के पास होता है जिससे सरकार किसी भी योजना / जन कल्याण का कार्य अपने नागरिको के लिए कर सकती है और नई नई योजना ला सकती है और उनका क्रियान्वन भी कर सकती है

  • Samagra ID के फायदे क्या है

    आप आपको पता चल गया होगा की मध्यप्रदेश में रहने वाले हर नागरिक के लिए समग्र आईडी क्यों जरूरी है इसीलिए मध्यप्रदेश की योजना का लाभ उन्हें बिना समग्र आईडी के नहीं दिया जाता है तो अब हम Samagra ID Benefits के बारे में जानकारी देने वाले है


  • समग्र आईडी की जरूरत राज्य के हर नागरिक को पढ़ती है कोई भी सरकारी काम हो बिना समग्र आईडी के वह संभव नहीं हो पता है समग्र आईडी एक प्रकार से पहचान पत्र के रूप में काम करती है

  • अगर आप कोई सरकरी योजना में रजिस्ट्रेशन करते है तब भी आपको वह पर समग्र आईडी की जरूरत बढ़ती है जिसकी मदद से आप तुरंत किसी भी योजना में रिजिस्ट्रशन कर उसक लाभ ले सकते है आपको अपने दस्तावेजों के सत्यापन आदि कायो से मुक्ति मिल जाती है

  • अगर आप सरकरी नौकरी की तैयारी कर रहे है तब तो आपके लिए Samagra ID बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाती है इसके बिना आप सरकारी नौकरी के लिए आबेदन नहीं कर सकते है

  • समग्र आईडी से आप सरकरी द्वारा निकली गयी लाभकारी योजना का लाभ ले सकते है

  • अगर आपका परिवार भी समग्र पोर्टल में रिजिस्टर है तब आपको इसके अंतर्गत आने वाली निन्मलिख योजना का लाभ मिल सकता है


    Higher Education Samagra Scholarship योजना

    मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलर्शिप का लाभ दिया जाता है जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो तो इन सभी का लाभ आपको समग्र आईडी से ही दिया जाता है जो भी विध्यार्थी स्कॉलर्शिप का लाभ लेना चाहते है उन्हें Samagra पोर्टल से ही आवेदन करना होता है


    बीमा सुविधा (Insurance Cover)

    मध्यप्रदेश राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से नागरिको के लिए विभिन्न बीमा सुविधा दी जाती है इसके अंतर्गत किसी भी दुर्भाग्य पूर्ण घटना के बाद इस पोर्टल पर रजिस्टर बीमा ग्राहक को बीमा कवर दिया जाता है


    महिला कल्याण योजना

    मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वार महिला के विकाश और उनके उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजना शुरू की है जिनका लाभ वह smaagra Id से ले सकती है ये योजना निम्न प्रकार से है

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • कन्या अभिभावक पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
  • मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना
  • इस प्रकार की योजना का लाभ बिना समग्र आईडी से नहीं लिया जा सकता है



    वृद्धा नागरिको के लिए पेंशन योजना

    बरिष्ठ नागरिक सामाजिक पेंशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ उठा सकते है वस उनको ऑनलाइन पोर्टल पर जानकर आबेदन करना है यह योजनाए निम्न प्रकार की है जैसे-


  • वृद्धा पेंशन योजना
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्र वृद्धा अवस्था पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • अटल पेंशन योजना

  • Food Security स्कीम

    प्रदेश के वह नागरिक जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते है उनके पास खाना, पानी और आश्रय तक की सुविधा नहीं होती है तो वह इस पोर्टल से ऐसे बहुत से योजना है जिनका लाभ वह उठा सकते हो जो निंम्नलिखित है-


  • राशन / अन्न पूर्ण योजना / खाद्य सुरक्षा अधिनियम
  • बीपीएल परिवार पंजीयन और प्रबंधन प्रणाली आदि

  • इस सुविधाओं की मदद से लोगो को फ्री और काम दाम पर राशन मिल पाता है उनको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पढ़ती है वस उन्हें Samagra Portal में रजिस्टर कर लेना होता है



    समग्र आईडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-Document For Samagra ID

    समग्र आईडी में रजिस्टर के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरत दस्तावेज़ होना जरूरी है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं की मार्कसीट
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासवर्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी बिकलांग पत्र

  • Samagra ID Portal Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

    मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक Samagra ID के लिए Online/Offline आवेदन कर सकता है अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने क्षेत्र की नगरपालिक/तहसील / ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत आदि में एवं जिला स्तर पर भी सम्बंधित कर्यालय में जाकर समग्र आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है

  • इसके अलावा हमने नीचे Online Samagra ID रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे स्टेप बातये गए है

  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन नागरिक सेवाओं का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको को पंजीकृत करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है

  • सबसे पहले आपको Samagra ID की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर आ जाना है फिर आपको समग्र पोर्टल का होम पेज दिखाई देगा जिस में आपको कुछ ऐसे ऑप्शन दिखाई देंगे

  • अगर आपके परिवार का Samagra ID Card है जिनसे आप किसी और सदस्य को जोड़ना चाहते है तो आपको सदस्य पंजीकृत पर क्लिक कर देना है नहीं तो तो आप परिवार को पंजीकृत कर इस पर क्लिक करना होगा

  • फिर आपके एक मोबाइल नंबर को दर्ज कर OTP करे और आगे बढे

  • इसके पास एक फ्रॉम ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आधार कार्ड के अनुसार जानकारी कोभर देना है फिर जब आप फॉर्म को अच्छे से भर देते है तो आपको कॅप्टचा कोड को भर देना है

  • अब आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है तो आपका आबेदन भर जायेगा अगर आपके आवेदन में को गलती नहीं होती है तो आपका Samagra ID में Online Registration हो जायेगा इसेक बाद आप इसे समग्र पोर्टल से डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है

  • तो इस प्रकार से आपकी समग्र आईडी बन जाती है अगर आपको लगता है की फॉर्म भरते समय अपने कोई त्रुटि कर दी है तो आप Samagra ID Sudhar या Update भी कर सकते है

  • Samagra Portal E-KYC कैसे करे

    अगर आपकी समग्र आईडी पहले से ही बानी हुई है और आप इसमें E-KCY करना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है इसके बाद आपको एक पॉप उप विन्डों दिखाई देगी जिस पर लिखा होगा ekyc करे तो आपको उस पर क्लिक कर देना है इसके अलावा आप दाहिने कोने में मौजूद समग्र प्रोफाइल अपडेट करे इसके नीचे eKCY करे का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है


    इसके बाद आपको डिटेल को फील कर देना है जिससे जैसे आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर को एंटर कर देना है जिस पर आपको एक otp को डाल कर और कॅप्टचा को फील कर देना है


    फिर आपको जिस भी व्यक्ति की eKYC करनी है उन का आधार नंबर दर्ज कर देना है फिर आपको इसमें Biometric Device के जरिये या फिर आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करके कर सकते है


    Samagra Aadhar E-KYC Status कैसे चेक करें

    जब आप समग्र आईडी पोर्टल में E-KYC करते है तो आप आगर यह चेक करना चाहते है की हमने जो E-KYC की है वह कम्पलीट हुई है या फिर नहीं तो आपको समग्र पोर्टल पर आ जाना है तो आपको वगल में E-KYC Status check करे पर क्लिक कर देना है तो आप चेक कर सकते है की आपकी ई केवाईसी पूरी हुई है या फिर नहीं


    Samagra ID Portal Helpline Number क्या है

    अगर आपको समग्र पोर्टल में कोई समस्या कार्य करने में या फिर सम्बंधित कोई भी समस्या आ रहे है तो नीचे दिए गए नंबर और ईमेल आईडी के जिरए से आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है


  • संपर्क नंबर- 0755-2700800
  • ईमेल आईडी samagra.support@mp.gov.in

  • Samagra ID Portal से जुड़े अन्य उपयोगी प्रश्न

    Question:1- Samagra ID कौन कौन वनवा सकता है


    Answer- मध्यप्रदेश में रहने वाले मूल निवासी समग्र आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है अधिकारी वेबसाइट पर आ जाने के बाद रजिस्टर करना होगा जिससे उन्हें एक समग्र आईडी नंबर दिया जाता है



    Question:2- SSSM ID क्या है


    Answer- SSSM का फुल फॉर्म( Samagra Social Security Mission) है जिसके अंतर्गत रिजिस्टर सभी नागरिको को समग्र आईडी दी जाती है जैसे samagra ID कहते है और इसे शार्ट फॉर्म में SSSM ID भी कहते है



    Question:3- Samagra ID की जरूरत क्यों पड़ती है


    Answer- समग्र आईडी की जरूरत कोई भी सरकारी काम में या फिर कोई नौकरी आदि के फॉर्म भरने में नागरिको को अपनी सामान्य जानकारी बार नहीं भरनी पढ़ती है जिससे सरकार को और नागरिको को सुबिधा होती है और इसका सबसे बढ़ा लाभ सरकार को होता है जिससे सरकर के पास सभी नागरिको की जानकारी होती है



    Question:4- समग्र आईडी कार्ड को डाउनलोड कैसे करे


    Answer- अगर आप अपने परिवार का या फिर किसी भी अन्य व्यक्ति का समग्र कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप उसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है



    Question:5- समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे


    Answer- समग्र आईडी में नाम अपडेट आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते है



    Question:6- समग्र आईडी में आधार कार्ड अपडेट कैसे करे


    Answer- समग्र आईडी से आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको e-KYC पर करना होगा जिसे आप समग्र पोर्टल से आसानी से कर सकते है



    Question:-समग्र आईडी अपडेट कैसे करे


    Answer- आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है वहा पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करे का ऑप्शन मिलेगा उसी के निचे "अपनी प्रोफाइल अपडेट करे" के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है तो आप जानकारी को इस प्रकार से अपडेट कर सकते है



    Question:-परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी कार्ड को डाउनलोड कैसे करे


    Answer-अगर आपके पास आपका समग्रा आईडी कार्ड कहि गिर गया है तो आप उसे समग्र पोर्टल की मदद ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है फिर आपको समग्र आईडी जाने वाले विकल्प में पहले पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको अपने के सदस्य की जानकरी अपना जिला स्थानीय निकाय वार्ड नंबर आदि की जानकरी को भर देना है तो आपको परिवार आईडी मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपना समग्र आईडी कॉर्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है



    Question:- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कार्ड को डाउनलोड कैसे करे


    Answer-अगर आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP दर्ज कर देना है तो आप समग्र आईडी को डाउनलोड कर सकते है